मध्य प्रदेश
बकरीद को लेकर बकरों का बाजार रहा गर्म, 60 हजार का बिका लालू बकरा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। ईदुज्जुहा पर्व इक्कीस जुलाई बुधवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। बकरीद पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी उत्साह है।रविवार को साप्ताहिक हाट बाजार में बकरों की खरीदी का बाजार रहा गर्म।6 हजार रुपये से लेकर 60 हजार रुपए तक में बकरों की खरीद फरोख्त की गई। लालू नामक देशी नस्ल के बकरे को भोपाल इतवारा के जीशान खान ने खरीदा। भोपाल के कई लोगों समेत व्यापारियों ने रायसेन के हाट बाजार में खरीददारी की। इस वजह से बाजार में बकरों की कीमत ऊंची रही।