युवा मंडल के सदस्यों ने पीले चावल डालकर वेक्सिनेशन के लिए किया गाँव के लोगो को आमंत्रित
रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा
चीचली । नेहरू युवा केंद्र संगठन नरसिंहपुर के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी प्रणीठ सांगवीकर, कार्यक्रम सहायक राजकुमार वर्मा के मार्गदर्शन से ग्राम पंचायत खंचारी वेक्सिनेशन सेंटर पहुंचकर एनबायवी देवेन्द्र मेहरा वा उनकी टीम विवेकानंद खेल युवा मंडल के सदस्यों ने सेवाएं दी। एनवायवी देवेन्द्र मेहरा ने गांव के लोगो को वेक्सीन के प्रति जागरूक किया। साथ ही युवा मंडल के सदस्यों ने पीले चावल डालकर लोगो को वेक्सीन के लिए आमंत्रित किया । वेक्सीन सेंटर से विकलांग लोगो को घर से लेकर आने जाने का जिम्मा टीम ने उठाया, साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित किया। युवा मंडल व देवेन्द्र के कार्य की प्रशंसा जोनल अधिकारी उमा बर्मन ( सीडीपीओ ) की इस अभियान में युवा मंडल के सदस्य मुज़म्मिल खान, अनिकेत कुशबाहा, नीतेश मेहरा, सोनू खान व अन्य सदस्य की भूमिका अहम रही । वही दूसरी ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तबस्सुम बानो, सोनू दुबे, सहायक सुमन मेहरा, सविता एवं जीआरएस व्रजेश कौरव, सोचताग्राही गणेश सोनी व स्कूल के टीचर का महवपूर्ण सहयोग रहा व स्वास्थ्य विभाग की टीम की सारी व्यवस्था कर कराई ओर युवा मंडल के सदस्यों ने भी अपना वेक्सिनेशन करवाया और कहा कि वेक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है।