क्राइम

शादी का झांसा देकर प्रेमिकाओं का गला रेत कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पुलिस हिरासत में

24 घण्टे के भीतर गंभीर अपराध में पुलिस को मिली सफलता
प्रेमियों ने मरणासन्न समझकर फेंका था घाटी से नीचे
सिलवानी।
रविवार की रात्रि में राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनियां घाट पर दो प्रेमियों ने अपनी प्रेमिकाओं से छुटकारा पाने के लिए हत्या की नियत से चोट पहुंचाकर, मरणासन्न अवस्था मे जमुनिया घाट पर फेंक कर भाग गये थे। प्रेमिकाओं की किस्मत अच्छी थी जो घाट से रोड पर आकर मदद मांगी और अस्पताल पहुंची। और पुलिस की तत्परता से तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और युवतियो का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाहीन खान पिता वहीद खान उम्र 23 साल एवं सना पिता वहीद खान उम्र 20 साल दोनों बहने जिला मंडला की मूल निवासी है जो वर्तमान में अशोका गार्डन भोपाल में रह रही थी। लगभग 2 साल से बड़ी बहन शाहीन खान का प्रेम संबंध निखिल गौर आत्मज कोमलसिंह गौर उम्र साल निवासी सुभाष कालोनी भोपाल से चल रहा था इसी प्रकार छोटी बहन सना का प्रेम संबंध करणसिंह परिहार आत्मज प्रहलादसिंह परिहार उम्र 20 साल निवासी गोविन्दपुरा, भोपाल से चल रहा था। दोनों बहने अपने बायफ़्रेंड निखिल गौर एवं करणसिंह परिहार पर लगातार शादी करने का दबाब बना रही थी तथा निखिल गौर एवं करणसिंह परिहार शादी करने से बचना चाह रहे थे।
27 जून को शाम 6 बजे के लगभग निखिन गौर एवं करणसिंह परिहार दोनों बहनों को लेकर दीपक ट्रेवल्स की बस में बैठकर भोपाल से सिलवानी के लिये रवाना हुये जो रास्ते में करीब 9 बजे के करीब जमुनिया घाट के पास ढाबे पर उतर गये। जहां पर निखिल ने अपने चचेरे भाई अंकित गौर आत्मज केशरसिंह गौर निवासी मढ़िया (पगारा) तह. सिलवानी को मोटर साइकल लेकर बुलबा लिया और दोनों बहनों को बहाने से एक तरफ ले जाकर एक बहन का गला चाकू से रेत दिया एवं उसे चाकू के 4 घाव मारे तथा दूसरी बहन के दुपट्टे से गला दबाकर चाकू मारे और दोनों को मरी हुई समझकर वहां से भाग गये। घायल अवस्था में लड़की द्वारा मदद के लिए आवाज दी गई तो वहां से गुजर रहे एम्बुलैंस के ड्राइवर शाहरूख खान द्वारा लड़की की आवाज सुनी और देखा तभी वहां से गुजर रहे डम्पर को एम्बुलैंस के ड्राइवर द्वारा रोका गया और डम्पर के ड्राइवर की मदद से दोनों लड़कियां को एम्बुलैंस में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी लेकर आया।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रायसेन मोनिका शुक्ला द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठित की जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भेजी गई। रायसेन पुलिस एवं भोपाल पुलिस के संयुक्त प्रयास से तीनों आरोपियों निखिल गौर, करणसिंह परिहार, अंकित गौर हिरासत में लिया गया है। दोनों घायल युवतियां जिला चिकित्सालय रायसेन में उपचारत है। मामले में थाना सिलवानी में तीनों आरोपियों के विरूद्ध हत्या के प्रयास के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया।

घटना की पूरी जानकारी के लिये क्लिक करे —

प्रेमियों ने प्रेमिकाओं का मारकर जमुनिया घाटी में फेंका, गंभीर हालत में रायसेन रिफर

Related Articles

One Comment

  1. निंदनीय कृत्य।

Back to top button