ससुराल से वापिस आ रहे युवक की बाइक फिसलने से मौत, हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान
सिलवानी। राजमार्ग 15 सागर सिलवानी मार्ग पर मंगलवार की सुबह की समय ससुराल से अपने घर आ रहे युवक की बाइक फिसलने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह किशोरसिंह लोधी पिता शेरसिंह लोधी उम्र 42 साल निवासी खाड़ोंन थाना उदयपुरा अपनी ससुराल ग्राम भैंसबाई तहसील बेगमगंज से हीरो कम्पनी की बाइक एमपी 38 एमएच 7958 से अपने घर जा रहा था। राजमार्ग 15 सागर सिलवानी मार्ग पर सिलवानी के समीप लालघाटी के पास सुबह लगभग 6:30 बजे बाइक फिसलने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक हेलमेट लगाया हुआ था जो बाइक फिसलने से गिर गया और काफी दूर तक घिसटता रहा, जिससे सिर में चोट आने से मौके पर मौत हो गई। मृतक तीन भाई है जिसमें ये सबसे छोटा था और कोई संतान नही है।घटना की जानकारी मिलने पर सिलवानी पुलिस ने युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पीएम के लिये लाया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष चौधरी ने बताया कि मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।