मध्य प्रदेशराजनीति

देश की सरकारी संपत्तियों को बेचने एवं संसाधनों को निजीकरण के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप मालवीय बोले ऐसा ही रहा तो भाजपा के पीएम मोदी देश को ही बेंच देंगे
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन ।
केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार द्वारा एक के बाद एक भारत देश की सरकारी संपत्तियों को बेचने और मौजूद संसाधनों का निजीकरण के खिलाफ युवा कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम रायसेन एलके खरे को ज्ञापन सौंपा है। विरोध प्रदर्शन युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप मालवीय के नेतृत्व में किया गया। केंद्र सरकार द्वारा देश की सरकारी संपत्ति एवं संसाधनों का निजी करण कर बेचे जाने के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रायसेन पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया । युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप मालवीय बोले अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो एक दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके केंद्रीय मंत्री देश को विदेशों के पास गिरवी रख देंगे। देश एक बार फिर से गुलामी की जंजीरों में जकड़ जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रुप से रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप मालवीय, रेहान खान एडवोकेट, विजयराम लोहट, अकरम खान, वकील दौलत सेन, गुड्डा बघेल, अरविंद शर्मा, युवा कांग्रेस नेता विकास शर्मा, मुकेश शाक्या एडवोकेट, प्रीति ठाकुर, वसीम खान, अकील इंडियन, साजिद खान, जावेद कदीर, गुड्डू खान, प्रवक्ता मलखान सिंह रावत, जावेद अहमद खान, असलम खान, एडवोकेट मोनू पारे, मुकेश मालवीय, संजय विश्वकर्मा, हसीब हिंदुस्तानी, दुलारे खान, हितेश पटेल, दीपू लोहट, रवि यादव, जीतू राय, विशाल बरेले, विकी मेहरा, कमलेश कम्मू सेन, छोटू मालवीय, पंकज परते आदि लोग शामिल हुए।

ये बोले युवा कांग्रेसी…
युवक कांग्रेस नेता गुड्डा बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शासकीय कंपनियों के निजीकरण का हमखुलकर विरोध करते रहेंगे।युवा कांग्रेस नेता विकास शर्मा रूपेश तन्तवार ने कहा कि भारत देश की सरकारी कंपनियों को बेचने का जो निर्णय लिया है वह जल्द से जल्द वापस लें अगर नहीं लिया गया तो युवा कांग्रेस बहुत जल्द दिल्ली के संसद भवन का घेराव करेगी। युवा कांग्रेस नेता जावेद कदीर रीतेश पटेल हितेश पटेल ने कहा कि देश के युवाओं को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, वकील रेहान खान, दौलत सेन एडवोकेट ने कहा इतिहास गवाह है एक ईस्ट इंडिया कंपनी ने छोटे से तंबू लगाने के बहाने पूरे देश पर कब्जा कर लिया था और उस कब्जे से हटाने के लिए हमें 200 साल लग गए।

Related Articles

Back to top button