नगर पालिका बनीं लापरवाह…. नाले नालियों में पाउडर का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा, शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई इसलिए बढ़ रहा डेंगू मलेरिया का प्रकोप, फॉगिंग मशीन गायब
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। शहर में डेंगू, मलेरिया के बढ़ते प्रकोप से आमजन भी चिंता में पड़ने लगे हैं। इसमें नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आने लगी है।नगर की चरमराई साफ सफाई व्यवस्था को लेकर नपा का सफाई अमला भी रुचि नहीं दिखा रहा है।
शहर में डेंगू, मलेरिया पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डेंगू के मलेरिया विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरीजों की संख्या 32 पर पहुंच गई है। लेकिन इससे कहीं ज्यादा डेंगू के मरीज प्रायवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। प्रसाशनिक स्तर पर जिसका कोई डाटा तैयार नहीं कराया जा रहा है। इस तरह स्वास्थ्य महकमे के साथ ही नगर पालिका परिषद की लापरवाही सामने आ रही है। नगर के जिन रिहायशी इलाकों में डेंगू के जो मरीज मिले हैं। वहां नपा के सफाई अमले द्वारा नियमित साफ सफाई सिस्टम नियमित कराने में दिल चश्पी नहीं दिखाई दे रही है। जिससे रहवासियों का कहना है अगर जल्द सफाई व्यवस्था पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नपा परिषद के पास हैं दो फागिंग मशीनें दोनों खराब गोदाम में पड़ीं…..
नपा परिषद रायसेन के पास भी दो फॉगिंग मशीन मौजूद हैं। लेकिन यह दोनों फॉगिंग मशीने खराब हालत में गोदाम में पडी हैं। ऐसे में बारिश के इस मौसम में बढ़ती मच्छर मक्खियों की संख्या में दिन दोगुनी रात चौगुनी बढोत्तरी हो रही है।
रायसेन शहर के जिला अस्पताल कंपाउंड में बन रही इमारतों के घटिया निर्माण को लेकर भी आम लोग शिकायतें कर रहे हैं। पीआईयू विभाग के अधिकारी इंजीनियर इस भवन की घटिया निर्माण की मॉनिटरिंग कराना भी मुनासिब समझ रहे हैं। लापरवाही का आलम यह कि ठेकेदार द्वारा मरचुरी के मेनरोड पर बारिश में घुटनों कीचड़ से आवागमन प्रभावित हो रहा है। चार पहिया वाहन दो पहिया वाहन सहित मोटर साइकिल का गुजरना मुश्किल हो रहा है। वहीं बगल के गहरे खड्ढ़ों में बारिश का पानी लबालब भरा हुआ है। जिसमें डेंगू मलेरिया के बेतहाशा वृद्धि हो रही है।
नपा के रिकार्ड में जबकि फॉगिंग मशीनों का कागजी रिकार्ड भरा जा रहा है। नगर के डेंगू मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग मशीनों का धुआं स्प्रे जिले में सिर्फ कागजी कार्रवाई तक सीमित है।
बद से बदतर हो चुकी साफ सफाई व्यवस्था को लेकर डीडीटीए पाउडर और ब्लीचिंग पावडर का नपा अमले द्वारा नियमित रूप से छिड़काव कराना तक ठीक नहीं समझ रहे हैं। इसके बाद भी नपा के सफाई कर्मचारियों को हर महीने करोड़ों रुपये का बजट तनख्वाह पर खर्च किया जा रहा है।
इसके बाद भी नगर की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है।
इसलिए भी बदतर हो रहे हैं हालात…
@नगर के वार्ड 11 पटेलनगर की सीवरेज लाइन का गंदा पानी सड़कों के दोनों तरफ जमा हो रहा है।जिसमें डेंगू का लार्वा पनप रहा है।
@ शहर की सड़कों पर लगातार बारिश की वजह से गड्ढ़े हो चुके हैं।पानी निकासी के लिए सड़कों को खोद भी दिया है। फिलहाल नपा उनकी मरम्मत की तरफ जरा सा भी ध्यान नहीं दे रही है।
@ मलेरिया, डेंगू के मच्छरों को भगाने के लिए नपा परिषद कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है।लेकिन इस साल नगर पालिका परिषद रायसेन ने यह कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है।
इस संबंध में आर.डी. शर्मा नपा सीएमओ रायसेन का कहना है कि रिहायशी इलाकों सहित अन्य गली मोहल्ले कालोनियों में सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कराई जाएगी।साथ ही फॉगिंग मशीन से धुआं स्प्रे करायें जाने जल्द अभियान चलाया जाएगा।
