श्री केशवानंद शिक्षा समिति के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साईंखेड़ा की संचालन समिति श्री केशवानंद शिक्षा समिति के द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को सरस्वती शिक्षा परिषद जबलपुर के मार्गदर्शन में मार्गदर्शन में संपन्न हुए। जिसमें चुनाव अधिकारी के रुप में मदन खत्री जिला सचिव एवं धर्मेंद्र ममार सह जिला सचिव एवं जिला केंद्र प्राचार्य प्रमोद दुबे की उपस्थिति में संपन्न हुए । नवीन प्रबंध कारिणी समिति में अध्यक्ष पद हेतु सुरेंद्र बोहरे का निर्वाचन हुआ उपाध्यक्ष पद हेतु दुर्गेश अवधिया का निर्वाचन हुआ। व्यवस्थापक के पद पर संतोष अवधिया का निर्वाचन हुआ कोषाध्यक्ष के पद पर शरद चौकसे का निर्वाचन संपन्न हुआ । एवं सह सचिव के पद पर विकास अग्रवाल का निर्वाचन संपन्न हुआ प्रबंध कारिणी के अन्य सदस्यों में चंद्रशेखर साध, सुरेंद्र तोमर, राधेश्याम साध एवं श्री डॉक्टर जी सी अग्रवाल, डॉ एम के बसेड़िया, एवं मातृशक्ति से श्रीमती आरती सोनी का निर्वाचन संपन्न हुआ जो आगामी 2 वर्षों तक विद्यालय का संचालन करेंगे।