मध्य प्रदेश

मिट्टी उत्खनन कर सड़क निर्माण कंपनी ने खनिज विभाग को लगाया ₹ 72 लाख का चूना

रिपोर्टर : हरीश मिश्र/ राहुल बघेल
रायसेन । खनिज विभाग, रायसेन में धन का राज चलता है। ठेकेदार विभाग के कोष में कोष जमा नहीं कर कदम-कदम पर अधिकारियों- कर्मचारियों को धन की न्यौछावर देकर अवैध उत्खनन करते हैं।
मध्य प्रदेश गौण खनिज
नियम 1996 के प्रावधान अनुसार किसी भी खदान से गौण खनिज के उत्खनन तथा परिवहन के लिए अस्थाई अनुज्ञा अग्रिम रायल्टी भुगतान करने पर ही दी जाएगी।
खनिज विभाग रायसेन द्वारा मेसर्स अनन्या इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स बेकबोन एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, आशीष इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को गौण खनिज के उत्खनन तथा परिवहन के लिए अस्थाई अनुज्ञा ₹ 80 लाख रुपए अग्रिम रायल्टी भुगतान करने पर दी गई। अग्रिम तो छोड़िए मेसर्स अनन्या ने ₹7 लाख 23 हजार जमा किए और आशीष इन्फ्राकॉन ने एक रुपए भी जमा नहीं कर उत्खनन कर लिया। विभाग में ₹7 2 लाख 77 हजार रुपए जमा नहीं किए । अधिकारियों ने न्योछावर ली होगी। नहीं तो इतना बड़ा उत्खनन नहीं हो सकता था।
कंपनी अपना काम पूर्ण कर बोरिया बिस्तर समेट कर, चूना लगाकर जा चुकी है। विभाग अब नोटिस-नोटिस खेल रहा है। जबकि इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों, कर्मचारियों की थी। बिना अग्रिम राशि जमा किए उत्खनन हो गया।
12 लाख 77 हजार का लगाया चूना
खनिज विभाग द्वारा मेसर्स अनन्या इंजीनियरिंग प्रा. लि. को भोपाल इटारसी सेक्शन में थर्ड रेलवे लाइन के निर्माण के लिए 14/11/2017 को मिट्टी उत्खनन के लिए 0.405 हेक्टेयर में ग्राम खेजड़ी ( गौहरगंज ) में 20000 घन मीटर 100/ घन मीटर की दर रायल्टी से ₹ 20 लाख रुपए अग्रिम जमा करने पर मिट्टी उत्खनन की स्वीकृति प्रदान की गई थी। कंपनी पर विभाग के अधिकारी की इतनी कृपा बरसी की ₹ 7 लाख 23 हजार जमा करा कर उत्खनन करा दिया। कंपनी ने ₹ 72 लाख 77 हजार का चूना लगा दिया।

50 लाख अग्रिम जमा किए बिना उत्खनन
मेसर्स बेकबोन एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, आशीष इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को एन एच 86 भोपाल से सांची सड़क निर्माण कार्य के लिए 1/12/2017 को मिट्टी उत्खनन के लिए 1.936 हेक्टेयर में ग्राम अगरिया चौपड़ा ( रायसेन ) में 50000 घन मीटर 100/ घन मीटर की दर रायल्टी से ₹ 50 लाख रुपए अग्रिम जमा करने पर मिट्टी उत्खनन की स्वीकृति प्रदान की गई थी। कंपनी पर विभाग के अधिकारी की इतनी कृपा बरसी की ₹ 50 लाख अग्रिम जमा किए बिना उत्खनन करा दिया।
अधिकारियों-कर्मचारियों ने न्यौछावर ली
मेसर्स बेकबोन एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, आशीष इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को एन एच 86 भोपाल से सांची सड़क निर्माण कार्य के लिए 17/11/2017 को मिट्टी उत्खनन के लिए 0.405 हेक्टेयर में ग्राम बिलोरखो ( रायसेन ) में 10000 घन मीटर 100/ घन मीटर की दर रायल्टी से ₹ 10 लाख रुपए अग्रिम जमा करने पर मिट्टी उत्खनन की स्वीकृति प्रदान की गई थी। सूत्रों के अनुसार कंपनी से विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने न्यौछावर ली की ₹ 10 लाख अग्रिम जमा किए बिना उत्खनन करा दिया।
खनिज विभाग में अधिकारियों ने ₹ 73 लाख कंपनियों से अग्रिम जमा नहीं कराएं । इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हो।
संघर्ष शर्मा, प्रवक्ता एंटी हॉर्स ट्रेडिंग फ्रंट

फ़ाइल फ़ोटो

Related Articles

Back to top button