मध्य प्रदेश

उमरियापान एवं जिन्नापिपरिया में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्न उत्सव की तैयारियां पूर्ण

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 7 अगस्त को उमरियापान स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राशन दुकान में भी निःशुल्क राशन वितरण किया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रभारी समिति प्रबंधक अश्वनी शुक्ला ने बताया 7 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब एक सैकडा हितग्राहियों को थैले में रखकर नि:शुल्क राशन वितरण नगर के गणमान्य जनों के द्वारा किया जाएगा। इसकी सूची तैयार कर ली गई है। इसी तरह आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जिन्ना पिपरिया के समिति प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने बताया की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी दुकानों में हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन वितरण किया जाएगा इसकी तैयारी कर ली है। सेल्समैन आदर्श जोशी ने बताया कि ग्राम पिपरिया में भी अन्न उत्सव की तैयारी कर ली गई हैं, सेल्समैन अनूप मिश्रा ने बताया कि देवरी मांगेला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत 50 हितग्राहियों शासन द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत नि:शुल्क राशन वितरण किया जाएगा। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उमरियापान एवं जिन्ना पिपरिया में कोविड नियमों का पालन करते आयोजन में सहभागिता की अपील समिति प्रबंधक द्वारा की गई है।

Related Articles

Back to top button