सौजनी मार्ग जाने वाला मार्ग भी हुआ क्षतिग्रस्त
सिलवानी । क्षेत्र का प्रसिद्ध स्थान सौजनी धाम श्री हनुमान मंदिर को जाने वाले मार्ग के लिए अभी एक मार्ग सुरक्षित बना हुआ था, जो कि स्टेट हाईवे 15 से सौजनी मोड़ के नाम से जाना जाता है और सांईखेड़ा गांव से यह मार्ग निकला हुआ है। कुछ वर्षों पहले ही इस सड़क का निर्माण किया गया था, जो अभी तक सुरक्षित बना हुआ था लेकिन ओवरलोड वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध न होने से सड़कें समय से पहले उखड़नी शुरू हो गई है।
वाहनों के झुकाव और अधिक भार के हिसाब से सड़क में पहले दरार पड़ती है। बाद में गिट्टियां छिन्न-भिन्न होती जा रही है।
इसकी मुख्य वजह ओवरलोड वाहन की आवाजाही बताई जा रही है। तकनीकी रूप से कम क्षमता के वाहन पर ज्यादा भार लेकर चलने पर सड़क पर उसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जानकारों के अनुसार वाहनों को भार क्षमता के अनुकूल चलाए जाने पर सड़कों की आयु सुरक्षित मानी जाती है। मगर गिट्टी, मिट्टी, रेत जैसे वजन वाले सामग्रियों की ढुलाई ट्रक पर क्षमता से कहीं अधिक लादकर किया जा रहा है। जिससे सड़क धंस जा रही है। इसके बाद उस पर भार पड़ने से टूटन शुरू हो रहा है। ग्रामीणों ने साईंखेड़ा से सोजनी धाम की उक्त सड़क को मरम्मत की मांग की जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी न हो।