मध्य प्रदेश

मनकबाडा में तेंदुआ की आहट, मुनादी कराई, पद चिन्ह मिले

सिलवानी । तहसील के ग्राम मनकबाडा जंगल में तेंदुआ होने से क्षेत्र में दहशत, वन विभाग को सूचना मिलने पर मौके पर वन अमला पहुंचा, वन द्वारा मुनादी कराई गई।
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात को तेंदुआ ने एक जंगली कुत्ता, बकरे का शिकार किया है। जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। शनिवार की सुबह वन परिक्षेत्र पश्चिम सिलवानी की टीम मौके पर पहुंची थी। पद चिन्ह लिए एवं गांव में सुरक्षा की दृष्टि से मुनादी कराई गई। ग्रामीणों ने बताया शनिवार की रात को फिर से जंगल में तेंदुआ होने की आहट है।
इस संबंध में सिलवानी वन परिक्षेत्र (पश्चिम) अधिकारी महेन्द्र कुमार पलेचा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके टीम गई थी, तेंदुआ होने के पद चिन्ह मिले है। ग्रामीणों को सुरक्षा की दृष्टि से मुनादी कराकर सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button