बुराई रूपी रावण का कद निरन्तर बढ़ रहा, दशहरे के त्यौहार हमारी संस्कृति सनातन धर्म की पहचान : स्वास्थ्य मंत्री
दशहरे के मंच निर्माण विधायक निधि से की घोषणा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक विजयादशमी पर्व हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान व धरोहर है।मोजूदा समय में बुराई समाज से मिटने का नाम नहीं ले रही है। लंकापति रावण के अहंकारी पुतले का दहन हम हर साल दशहरे के पावन अवसर पर करते हैं। लेकिन आखिर बात क्या है कि बुराई रूपी रावण के पुतले का कद बढ़ता चला जा रहा। इसलिए आज हम सबको यह मिल जुलकर यह संकल्प लेना होगा कि मन के अंदर छुपे बैठे अन्तःकरण बुराई के कलंक को खत्म करके ही रहेंगे। दशहरे पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभुराम ने दशानन का असुरों सहित वध कर लंका पर विजय हासिल की थी।इसीलिए मेरी तरफ से शहरवासियों को दशहरे पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं सांची विस क्षेत्र के भाजपा वरिष्ठ विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कही। वह नगर में श्री हिन्दू उत्सव समिति रायसेन द्वारा दशहरे पर्व के उपलक्ष्य में दशहरे मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से शामिल हुए।
कार्यकम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीहिउस के अध्यक्ष लीला प्रसाद सोनी, धर्मगुरु पण्डित रमेश चंद्र चतुर्वेदी, पूर्व नपाध्यक्ष जमुना सेन, ऋषिनाथ सिंह कुशवाह, धीरेंद्र सिंह कुशवाह, राजेन्द्र सिंह राठौर, चन्द्र कृष्ण रघुवंशी, राकेश शर्मा, संतोष बग्घी बघेल मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष फरहान अली, कन्हैया सूरमा, अशोक सोनी, वीर सिंह पटेल, कैलाश खत्री पहलवान, मनोज अग्रवाल, ब्रजेश चतुर्वेदी, अनिल चौरसिया, बबलू ठाकुर, कन्हैया सूरमा, जगदीश अहिरवार, विकास लोहट आदि मौजूद रहे। कार्यकम की अध्यक्षता जनपद पंचायत सांची के अध्यक्ष एस मुनियन ने की।
मुख्य अतिथि डॉ चौधरी ने आगे कहा कि एक वैश्विक दानव कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अभी भी फेस मास्क लगाना और दो गज की दूरी रखना बेहद अनिवार्य है। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ चौधरी ने बताया रायसेन नगर श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष लीला प्रसाद सोनी समिति के पदधिकारियो ने दशहरे के आयोजन के लिए 15×40 साइज का मंच निर्माण कराने की मांग की है। हम इस जायज मांग को पूरा करते हुए घोषणा करते हैं कि समिति इस्टीमेट बनवाकर हमारे पास भेजें। हम विधायक निधि से मंच निर्माण के लिए राशि मंजूर करेंगे।कार्यक्रम में ब्रजेश चतुर्वेदी, बबलू ठाकुर, हीरेन्द्र कुशवाह, कन्हैया सूरमा महेश श्रीवास्तव चच्चा, बंटी चक्रवर्ती धर्मेंद्र कुशवाह, शिवराज कुशवाह राजावत आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षाविद कमलेश बहादुर सिंह ने किया।
श्री हिउस ने इन्हें किया सम्मानित….
श्री हिंदु उत्सव समिति रायसेन ने दशहरे पर्व समारोह में युवा गल्ला व्यापारी मनोज सोनी व उनकी टीम को कोरोना संकट काल में मरीजों व उनकेसाथ अटेंडरों के लिए पूरे समय भोजन नाश्ते के इंतजाम कराने पर शाल श्रीफल शील्ड देकर भेंट कर सम्मान किया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्यों के लिए नपा सीएमओ आरडी शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक शशिकांत मोहडेय, ट्रैफिक पुलिस सिटी रायसेन के जशवंत शर्मा, एसडीओपी रायसेन अदिति भावसार, कोतवाली टीआई आशीष सप्रे, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, इंजीनियर आरसी बिटोरिया, ब्रज बिहारी मिश्रा, हल्ला महाराज, एएसआई सतीश जलवान, नगर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नफीस खान भैया मिया आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
चित्ताकर्षक आतिशबाजी के बीच लंकापति रावण का किया दहन हुआ।वहीं रौद्र रूपी वीर बजरंगवली का मुखोटा ठाकुर मोहल्ला निवासी दीपू राजपूत नामक युवक ने कठिन साधना कर व ब्रम्हचर्य व्रत का पालन कर धारण किया। महावीर हनुमानजी का मुखोटा दशहरे ग्राउंड में आकर्षण का केंद्र रहा। अखाड़ों के उस्तादों व पहलवानों, लाइट डेकोरेशन संचालक राहुल सोनी, आजाद बैंड संचालक को भी सम्मानित किया गया।
