मुंह में बच्चे का सिर दबाए घूमता रहा आवारा कुत्ता : डिलीवरी के बाद मृत नवजात को परिवार वालों ने खजिया तालाब घाट किनारे दफनाया था, कुत्ते ने शव बाहर निकाल लिया
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन शहर वार्ड 4 के साईं विहार कॉलोनी कलेक्टर बंगले के पीछे में शनिवार को उस समय लोग घबरा गए, जब बिना धड़ का सिर लेकर एक आवारा कुत्ता घूमता दिखा। कुत्ता मृत बच्चे के सिर खोपड़ी को लेकर यहां के एक निर्माणाधीन में मकान में घुस गया। जांच के दौरान पता चला कि डिलीवरी के दौरान मृत नवजात पैदा हुआ था। जिसे परिवार वालों ने दफनाया था। पुलिस अब परिवार वालों का पता लगा रही है। मालूम हो कि जिला अस्पताल में प्रसूति गृह में डिलेवरी के दौरान अगर किसी नवजात शिशु की मौत हो जाती है तो परिजन उस मृत नवजात शिशुओं को कचिया श्मशान घाट खजिया तालाब के आसपास गड्ढों में दफन कर चले जाते हैं।
शनिवार दोपहर एक आवारा कुत्ता साईं विहार कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में शिशु की गर्दन छोड़कर भाग गया था। यहां काम करने वाले मजदूर सीमेंट की बोरी रखने पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। घबराए मजदूरों ने रहवासियों को सूचना दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद 100 डायल को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची एसडीओपी अदिति भावसार, थाना कोतवाली प्रभारी आशीष सप्रे ने घटना की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पास ही बच्चों को दफनाया जाता है। जिस बच्चे के सिर को कुत्ता लेकर घूम रहा था, उसकी दो-तीन दिन पहले डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी। बच्चा पूर्ण रूप से विकसित नहीं हुआ था। ज्यादा गहरा गड्ढा नहीं होने से कुत्ते ने शव को बाहर निकाल लिया। वह उसे मुंह में दबाकर कॉलोनी में बने एक निर्माणाधीन मकान में ले आया था।