नियमित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे दैवेभो कर्मचारी बोले प्रदेश सरकार अपना रही हिटलरशाही
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिला आदिम जाति कल्याण विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर कलेक्टोरेट में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है । वहकर्मचारी राज्य कर्मचारी संघ एवं स्थाई कर्मचारी संघ के बैनर तले धरना दे रहे हैं ।
कर्मचारियों ने बताया कि शासन द्वारा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित करने के आदेश जारी किए जा चुके है। लेकिन रायसेन के कर्मचारियों को अब तक नियमित नहीं किया गया है । धरना आंदोलन में कर्मचारी नेता मुरारीलाल सोनी, गिरधारीलाल शिल्पी, चंदन सिंह, दीवान सिंह यादव आदि मौजूद रहे।कर्मचारी नेता मुरारीलाल सोनी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और जिला आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रभारी डीईओ संगीता जायसवाल इन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण के मामले में हिटलर शाही और दमनकारी नीति अपना रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रभारी डीइओ आदिम जाति कल्याण विभाग रायसेन के खिलाफ सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।