मध्य प्रदेश

तेज रफ्तार ट्रक एक्सीडेंट में युवक की घटना स्थल पर ही मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

रिपोर्टर : हरिकांत विश्वकर्मा सुल्तानगंज।
सुल्तानगंज।
सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत के बाद हादसे की खबर लगते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बस स्टैंड चौराहे पर मृतक के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। करीब 2 घंटे तक चक्काजाम करने के बाद पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद परिजनों ने शव को चौराहे से उठाया।
बस स्टैंड चौराहे पर शुक्रवार की रात करीब 10 बजे एक ओवरलोड रेत का परिवहन करते हुए तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है । नाराज ग्रामीणों ने ट्रक का घेराव करते हुए राजमार्ग 15 सिलवानी – सुल्तानगंज मार्ग बंद कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम अभिषेक चौरसिया, नायब तहसीलदार अत्ताउल्लाह खान, सिलवानी एसडीओपी पी.एन. गोयल एवं बेगमगंज एसडीओपी सुनील बरकरे सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली ।
एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने घटना के बाद आक्रोशित हुए लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि ना केवल ओवरलोड रेत का परिवहन करने वाले ट्रक डंफरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी बल्कि पीड़ित परिवार को शासन स्तर से हर संभव आर्थिक मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया । घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि रात करीब 10 बजे एक रेत से भरे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से ग्राम के ही 27 वर्षीय रामलखन उर्फ रम्मू अहिरवार पिता कंछेदीलाल अहिरवार निवासी सुल्तानगंज रोज की तरह हम्माली करके अपने घर लौट रहा था उसी वक्त सिलवानी की ओर से ओवरलोड रेत से भरे ट्रक ने कस्बा के बस स्टैंड चौराहे पर अपनी चपेट में ले लिया । जिससे मृतक राम लखन अहिरवार के शरीर के चिथड़े उड़ गए । हादसे की खबर गांव में फैलने के बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई । खबर पुलिस तक भी पहुंची । मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की खबर के बाद एसडीओपी पी.एन. गोयल एवं थाना प्रभारी भारतसिंह , एसआई बी.बी. तिवारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को किसी तरह से शांत कराया गया ।
इस संबंध में बेगमगंज एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर स्टेट हाईवे 15 सागर – सिलवानी मार्ग पर बस स्टैंड चौराहे के समीप स्पीड ब्रेकर बनवाने का 3 दिवस के अंदर आश्वासन दिया है। साथ ही गरीब पीड़ित परिवार को शासन की तरफ से हर संभव आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जावेगी।

Related Articles

Back to top button