क्राइममध्य प्रदेश

बीदपुरा के मंदिर में चोरी : अज्ञात चोरों ने मंदिर में धावा बोलकर चुराई पीतल की घंंटिया

अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
थाना पुलिस कोतवाली के अंतर्गत एक बार फिर भोपाल रोड पर बीदपुरा में मंदिर में चोरों ने धावा बोल दिया। अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगी पीतल की 5 घंंटिया चुरा ली। मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों ने चोरी की सूचना थाना कोतवाली पुलिस रायसेन को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस को मंदिर के पुजारी ने बताया कि रात के समय अज्ञात चोर मंदिर में घुसे और मंदिर में लगी पीतल की 5 घंंटिया चुरा ले गए। जैसे ही सुबह मंदिर की सफाई करने मंदिर में आए पुजारियों ने देखा कि मंदिर में लगी घंंटियां नहीं है तो उनको चोरी का शक हुआ।मंदिर में सामान भी बिखरा पड़ा था। इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने ग्रामीणों को बुलाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
रायसेन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि लोगों की रातों की नींद हराम होने लगी है। शहर में इन दिनों चोरों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। मालूम हो कि गत 7 दिसंबर को शहर के वार्ड नंबर 9 श्रीजी कॉलोनी, संस्कार बिहार कालोनी वार्ड13,और वार्ड नंबर 13 अशोक नगर कॉलोनी में भी चोरों ने सूने घर में धावा बोल दिया था। यहां से लाखों के सोना चांदी जेवर बर्तन भाड़े तांबा पीतल सहित कीमती साड़ियां और नकदी चुरा ले गए थे चोर।
पुलिस गश्त पर अब उठने लगे सवाल….
चोरों के शातिर गिरोह के शहर समेत आसपास के गांवों में उनके हौंसले बुलंद हैं कि वह चाहे किसी का सूना मकान दुकान हो अथवा देवी देवताओं के मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने से कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते। पिछले दिनों थाना गैरतगंज के तहत एक गांव के सिद्ध हनुमान मंदिर में चोर गिरोह ने दानपेटी के नकदी चिल्लर सहित पीतल की घंटियां चुराकर ले गए थे।ताज्जुब की बात तो यह है कि चोरी की इन वारदातों में से एक वारदात का भी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।जिससे चोर गिरोह के हौंसले काफी बुलंद हो रहे हैं। व्यापारियों आम लोगों ने पुलिस की रात्रि कालीन गश्त पर सवाल पर उठाने लगे हैं। यहां चोर गिरोह चुस्त और पुलिस सुस्त की कहावत सच साबित हो रही है।जिसमें पुलिस महकमे को हर महीने नेशनल हाईवे गश्त, रात्रिकालीन पुलिस के वाहनों में लाखों रुपये का डीजल व्यय हो रहा है।

Related Articles

Back to top button