नेहरू युवा केन्द्र रायसेन द्वारा जल शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्टर : मदन वर्मा, बम्होरी
बम्होरी । गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र रायसेन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार के निर्देशन में जनपद पंचायत सिलवानी के ग्राम ऊषापुर में युवा मंडल का गठन तथा जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन कैच द रेन एवं जल शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें युवा साथी सुनील विश्वकर्मा के द्वारा जल शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक जितेंद्र कुमार लोधी ने युवाओं को संबोधित किया और अपनी बात रखते हुए कहा जल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है जल का सदुपयोग करें एवं वर्षा के जल का संचय करें। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, अजय कुशवाहा, अनुराग, अमित राठी, शिवम राय ,मोहित, आर्यन, अभय कुशवाहा, अनिकेत, तरवर, सौरभ श्रीवास्तव, हेमंत लोधी एवं जन जागृति युवा मंडल तथा नवयुवक युवा मंडल के साथी उपस्थित रहे। और यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक जितेंद्र कुमार लोधी द्वारा संपन्न कराया गया।