संस्कार धानी में निकली कावड़ यात्रा, हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे नर्मदा तट

दादागुरु एवं मंत्री ने की मां नर्मदा मईया की आरती, दिया प्राकृतिक सन्देश
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले में सावन सोमवार के दूसरे सोमवार को संस्कार कावड़ यात्रा भक्ति श्रद्धा के साथ देखने को मिली। जिले में कावड़ यात्रा का शुभारम्भ मां नर्मदा तट में दादागुरु ने मां रेवा की पुष्प माला सहित आरती के साथ हुई। केशरिया रंग में सभी भक्तों ने कावड़ यात्रा में उपस्थित होकर मां नर्मदा माई के दर्शन किए। साथ एक लोटे में नर्मदा जल तो दूसरे लोटे में एक पौधा प्राकृतिक सुरक्षा संदेश के साथ नज़र आए।
इस कार्यक्रम के दौरान
संस्कार काँवड़ यात्रा का शुभारंभ दादागुरु पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने की।
मां नर्मदा जल एवं मां रेवा के आंचल में दादागुरु सरकार व प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सोमवार 21 जुलाई 2025 की सुबह गौरीघाट में माँ नर्मदा के दर्शन और पूजन करने के बाद संस्कार काँवड़ यात्रा का शुभारंभ किया। इस विशाल कावड़ यात्रा में कैंट क्षेत्रीय विधायक अभिलाष पाण्डे जनप्रतिनिधि के साथ नगर वासियों ने श्रद्धाभाव के साथ संस्कार कावड़ यात्रा में शामिल हुए।



