मध्य प्रदेश

रात दो बजे ऑटो-ट्रक में हुई भिड़ंत, सड़क हादसे में 3 घायल, एक युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के भोपाल-रायसेन विदिशा बायपास हाईवे पर बीती रात 2 बजे एक ट्रक और ऑटो में भिड़ंत हो गई। ऑटो में सवार चार लोगों में से एक सवार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया है। वहीं, 3 घायलों को भोपाल रैफर किया गया है। सड़क हादसा इतना जोरदार था कि घटना स्थल पर रात में ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना देकर घायलों को जिला अस्पताल ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक को डायल 100 पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवाया। वहीं तीन घायलों को भी जननी एक्सप्रेस से अस्पताल ले जाया गया।
रायसेन शहर के पास स्थित भोपाल- विदिशा रायसेन बायपास हाईवे पर अंधेरा छाया रहने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। तीन माह पहले भी गंजबासौदा से रायसेन होते हुए बायपास से भोपाल जा रहे एक कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई थी। जिसमें ड्राइवर सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button