मध्य प्रदेश

हक़ीमखेड़ी नई सड़क पर दबंगों ने किया अतिक्रमण, रास्ता खुलवाने ग्रामीणों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस पहुंची

अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को दी समझाइश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन । गुरुवार को दोपहर कोतवाली पुलिस रायसेन तहसील के हक़ीमखेड़ी गांव में दबंगों द्वारा नई सड़क पर जबरिया अतिक्रमण कर लेने से परेशान ग्रामीणों का रास्ता खुलवाने पहुंची। सड़क पर अतिक्रमण से परेशान ग्रामीणजनों द्वारा कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे को लिखित शिकायत की थी। शिकायत कर्ता नन्हें खान, यासिर खान, मतीन खान, उवेश खान, संतोष कुमार, अतीक उल्लाह, शरीक खान, नफीस खान, छोटे खान ने बताया कि गांव के दबंग किस्म के लोगों द्वारा नई सड़क पर बेजा अतिक्रमण कर सड़क को हड़प लिया गया है। जिससे गांव के लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कोतवाली पुलिस रायसेन थाने के एएसआई मुकेश चौरसिया पुलिस बल लेकर अतिक्रमण कारियों को रास्ता खोलने के समझाइश दी गई।

Related Articles

Back to top button