तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ाने केन्द्रीय कृषि मंत्री ने किसानों के साथ संवाद भी किया
नई दिल्ली। गुरुवार को तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ाने और इनके संबंध में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से आज बीज मिनी किट वितरण कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुआ और बीज मिनी किट प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक व मध्य प्रदेश के अनेक किसानों के साथ संवाद भी किया।
दलहन व तिलहन के उत्पादन को बढ़ाकर इनमें देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में केंद्र सरकार का बीज मिनी किट कार्यक्रम दलहन व तिलहन की नई किस्मों के अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की आपूर्ति करके बीज प्रतिस्थापन अनुपात को बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के उपलक्ष में केंद्र सरकार 300 करोड़ रूपए खर्च कर 15 जून तक 13.51 लाख मिनी किट मुफ्त वितरित करेगी।
बीते 3 साल में बीज मिनी किटों में क्रमशः 2018-19, 2019-20 और 2020-21 में 1,01,855, 32,273 और 32,218 क्विंटल तिलहन और 9,20,730, 10,79,217 व 4,97,000 क्विंटल दलहन निःशुल्क वितरित किये गया हैं। यह खुशी की बात है कि तीसरे अग्रिम अनुमानों (वर्ष 2020-21) के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 305.44 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो एक सर्वकालिक रिकॉर्ड होगा। देश की निर्यात क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार, राज्यों के सहयोग से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दलहन और तिलहन के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यकलापों को कार्यान्वित कर रही है, जिसमें बीज मिनी किट कार्यक्रम एक बड़ा घटक है।