मध्य प्रदेश

गड्ढा बचाने के चक्कर में ट्रेक्टर और बाइक का हुआ एक्सीडेंट, तीन घायल

मरम्मत के अभाव में सड़कें हो रही बेहाल, रोज हो रहीं दुर्घटनाएं
सिलवानी। सड़कों की मरम्मत कराए जाने को लेकर एमपीआरडीसी के आला अफसरों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही हैं। अफसरों की लापरवाही के फल स्वरूप क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क पर अनेक हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में जान माल का नुकसान भी हो चुके हैं, इसके बावजूद भी एमपीआरडीसी द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।
सड़क का गड्ढा बचाने चक्कर में ट्रेक्टर से टकराई बाइक
नगर से महज दो किमी की दूरी पर बेगवा में सिलवानी से उदयपुरा की ओर जा रही बाइक और उदयपुरा साइड से आ रहा ट्रेक्टर की भिडंत हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यहां पर गड्ढा बचाने के चक्कर में बाइक और ट्रैक्टर वाहन की टक्कर हुई। रविवार दोपहर नर्वदा पिता विश्राम, जमना वाई पति वीरा, बलराम पिता वीरा सिलवानी से उदयपुरा की ओर जा रहे थे। सिलवानी से दो किमी बेगवा पेट्रोल टैंक के पास सड़क का गड्ढा बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर से टकरा गए। हादसे में उन्हें शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची, पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

Related Articles

Back to top button