थाना प्रभारी की व्यापारियों, सरपंच, सचिवों के साथ बैठक संपन्न, बिना मास्क नही करे लेनदेन
अवैध रेत परिवहन का मुद्दा भी उठाया
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरिया पान । बुधवार को थाना प्रांगण में गणमान्य नागरिकों एवं व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी गणेशप्रसाद विश्वकर्मा ने व्यापारियों से कहा की दुकानों में गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर ही समान की बिक्री की जाए, जिस ग्राहक ने फेस पर मास्क नहीं पहने हो उसको समान विक्रय नहीं करें। दुकानदार स्वयं भी अनिवार्य रूप से माक्स का उपयोग करें यदि कोई दुकानदार नो मार्क्स नो सर्विस प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसकी दुकान सील कर दी जाएगी ।
थाना प्रभारी विश्वकर्मा ने कोरोना से बचाव एवं संक्रमण काल मैं सुरक्षित ढंग से व्यवसाय करने के लिए दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने की समझाईश दी। उसके साथ ही कोरोना कर्फ्यू प्रोटोकॉल के तहत नियमों का पालन करते हुए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपना व्यापार चालू कर सकते हैं । उसके शाम 6:00 बजे के बाद जिस किसी भी व्यक्ति की शटर या दुकान खोलने मिली तो उसके खिलाफ कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन के तहत चलानी कार्यवाही एवं दुकान सील करने की कार्यवाही की जाएगी ।
इसी क्रम में उमरिया पान थाना अंतर्गत सरपंच, सचिव की बैठक थाना प्रांगण मैं आयोजित की गई जिसमें थाना प्रभारी ने प्रोटोकॉल के तहत नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से समस्त सरपंच एवं सचिव की बैठक कर अपने अपने सुझाव व्यक्त करने को कहा। जिसमें घुघरी सरपंच प्रमोद गौतम ने अपनी बात रखते हुए थाना प्रभारी से कहा की गोगरी मैं अवैध रूप से रेत का काम जोरो से चल रहा है जिसकी अनेकों बार उमरिया पान थाना में शिकायत की गई परंतु आज दिनांक तक अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रमोद गौतम ने कहा की दो पंचनामा बनवाने के बाद तीसरे पंचनामें के लिए प्रशासन तैयार रहे क्योंकि ग्राम सॉरीसर के नागरिकों द्वारा बताया जा रहा है कि रात में सोना भी मुश्किल हो जाता है । क्योंकि पूरी रात भर अवैध रेत का परिवहन ग्राम गोगरी एवं धोरीसर रोड से ही किया जा रहा है। बैठक में शिव कुमार चौरसिया , सुखदेव चौरसिया, प्रमोद गौतम, बृजेश गौतम, विजय दुबे, जयप्रकाश चौरसिया, स्वतंत्र चौरसिया, मुकेश लखेरा, सतीश चौरसिया बग्गाबंद, स्वरूप चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, दमी चौरसिया, अंकित झारिया, मोहन चौरसिया, पिकु गुप्ता, आदि व्यापारियों बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।