मध्य प्रदेश

रायसेन जिले में लिंकिंग वसूली से जिला सहकारी बैंक में अदा किए खाद के बकाया 48 करोड़ की राशि

नाबार्ड और अपेक्स बैंक 320 करोड़ को आधा करने की कवायद हुई शुरू
रिपोर्टर : शिवकुमार साहू
रायसेन। जिले के जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के प्रशासक कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और बैंक के महाप्रबंधक अधिकारी एन. यू. सिद्दीकी की जोड़ी ने रायसेन जिले में अच्छा कार्य करके दिखाया है। किसान भाइयों के हित में कार्य किया है। जो किसान भाइयों में जन चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। बता दें कि जिला सहकारी बैंक रायसेन के माध्यम से जिले की 113 समितियों को क्रेडिट पर खाद का वितरण विपणन संघ द्वारा किया जाता था और किसानों को खाद देने के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा के कारण किसान खाद की वसूली समितियों को प्रदान नहीं करते थे और धीरे-धीरे विपणन संघ की राशि लगभग जिला सहकारी बैंक पर लगभग 68 करोड़ हो चुकी थी और सहकारी बैंक द्वारा इन 5 माह में पहले विपणन संघ का 20 करोड़ खाद का अदा किया गया और बाद में लिंकिंग वसूली के माध्यम से मई माह मैं बकाया खाद का 48 करोड़ की राशि अदा कर दी गई जिसके कारण प्रदेश में रायसेन जिले को सर्वप्रथम सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने जिले के प्रशासक कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एवं जिला सहकारिता बैंक के महाप्रबंधक एन. यू. सिद्दीकी बैंक के अधिकारी को प्रेषित कर बधाई दी गई है। और बाद में कृषि उत्पादन आयुक्त ए.के. सिंह ने भी बधाई देने के बाद बी. सी. में भोपाल संभागायुक्त कविंद्र कियावत द्वारा भी जिले में सहकारी बैंक द्वारा विपणन संघ विभाग की खाद वितरण की 48 करोड़ की बकाया राशि जमा करने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एवं जिला सहकारिता बैंक के महाप्रबंधक एन. यू. सिद्दीकी को बधाई और शुभकामना प्रेषित की है।
इस संदर्भ में बैंक के महा प्रबंधक ए. यू. सिद्दीकी द्वारा बताया गया जिले के 18 शाखा प्रबंधको और 113 समितियों की मेहनत और बैंक के समस्त कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा रहा कि आज लगभग 20 वर्ष बाद जिले का सहकारी बैंक विपणन संघ की खाद की राशि से कर्ज मुक्त हो चुका इसका श्रेय बैंक के प्रशासक और समस्त कर्मचारियों को जाता है। जिन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए। दिन रात एक कर दी है। जो बैंक को सम्मान दिलाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया गया है। बता दें कि इसका शीघ्र ही नाबार्ड और अपेक्स बैंक का लगभग 320 करोड़ का कर्ज अभी अदा करने की कवायत शुरुआत कर दी गई है।

कोरोना अभी खत्म नही हुआ है, आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाये, घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाये। और अपनी एवं राष्ट्र की सुरक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाए। मृगांचल एक्सप्रेस द्वारा जनहित में जारी।

Related Articles

Back to top button