मध्य प्रदेश

सक्षम आंगनवाड़ी 2.0 अभियान अंतर्गत प्रशिक्षण

सिलवानी । सक्षम आंगनवाड़ी 2.0 अभियान के अंतर्गत पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर के निर्देशन में आयोजन किया जा रहा हैं ।
परियोजना सिलवानी अंतर्गत विकासखंड स्तरीय 3 दिवसीय प्रशिक्षण आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है। प्रभारी परियोजना अधिकारी अबीदा वीं ने बताया गया कि ECCE मिशन सक्षम आँगनवाड़ी और पोषण 2.0 (मिशन पोषण 2.0) का महत्त्वपूर्ण घटक है, जिसकी परिकल्पना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत की गई है साथ ही उनके द्वारा प्रतिभागियों से कहा गया की छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल, पोषण और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा प्रदान करने में आँगनवाड़ी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं ।
0 से 6 वर्ष के बच्चों को पोषण के साथ खेल खेल में पढाई भी सीखने की प्रक्रिया के महत्व को दर्शाया गया है। जिसमे आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण के साथ प्री स्कूल अनौपचारिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। यह प्रशिक्षण एनआईपीसीसीएच संस्थान द्वारा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत मास्टर ट्रेनर द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ को दिया जा रहा है।
उक्त आयोजन में मास्टर ट्रेनर सुरक्षा विश्वकर्मा, मानकुवर प्रजापति एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button