क्राइम

चार देसी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस तीन आरोपितों से पकड़कर की कार्रवाई, तीन की तलाश जारी

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले के पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक मामले का खुलासा किया गया.बताया गया कि देहात थाना की सागर नाका चौकी पुलिस द्वारा अवैध देसी कट्टे व कारतूस रखने वालों पर कार्रवाई की है.इस कार्रवाई में 4 नग देसी कट्टे, 12 बोर के मय जिंदा कारतूस 12 बोर के, नगद 2000 कुल कीमती करीबन 22300 बताया गया है। आरोपियों में राघवेंद्र रघघू सेन उम्र 28 वर्ष सरखड़ी, लखन आदिवासी 48 वर्ष निवासी देवरान, संदीप आदिवासी उम्र 23 वर्ष निवासी मुहली हाल बांसा तारखेडा और तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इस पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और सीसी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात मनीष कुमार, चौकी प्रभारी सागर नाका नीतेश जैन, एएसआई अकरम खान,प्रधान आरक्षक प्रेमदास बैरागी, संजय पाठक, आलोक भारद्वाज, कामता, नीरज श्रीवास्तव, आरक्षक देवेंद्र, दीपचंद्र, शहवाज, गौरव, भोलाराम, कमल, दीपेश, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन, और राकेश अठिया की विशेष भूमिका रही.

Related Articles

Back to top button