दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर: एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल
सिलवानी। क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को हुए एक हादसे में बाइक सवार की जान चली गई थी, वहीं मंगलवार को एक और भीषण दुर्घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। ताजा मामला सिलवानी-सागर स्टेट हाईवे-15 पर स्थित सिलवानी पुलिया के पास का है, जहां दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय युवक देवेंद्र अहिरवार निवासी सर्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान चतर सिंह अहिरवार 40 साल निवासी सर्रा, रितेश लोधी उम्र 20 साल निवासी सागर एवं दीवान लोधी उम्र 24 साल के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ही बाइक सवार काफी तेज गति में थे। नियंत्रण खो बैठने की वजह से आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवानी भिजवाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है।
देवेन्द्र अहिरवार पिता चतरा अहिरवार उम्र 25 साल, निवासी सर्रा तहसील सिलवानी, विवाहित होकर उसकी एक संतान है। जो बाइक पर सिलवानी से सर्रा जा रहा था।



