लोधी समाज की दो बेटियों को दबंगों ने किया प्रताड़ित, गम में खुदकुशी कर दी जान
हत्यारों की धरपकड़ कर फांसी देने की उठाई सरकार से मांग, केंडिल रैली निकालकर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने दी श्रद्धांजलि
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिला एवं सांची ब्लॉक लोधी महासभा के बैनर तले लोधी समाज की दो बेटियों को दबंगों द्वारा अपनी दबंगई दिखाते हुए प्रताड़ना दी। जिससे लोधी समाज की दो बेटियों ने अपनी परिवार की इज्जत की खातिर जान गंवानी पड़ी। इन दोनों बेटियों के घटनाक्रम के विरोध स्वरूप लोधी समाज महासभा रायसेन के बैनर तले रविवार की शाम करीब 7 बजे सागर भोपाल तिराहे से लेकर महामाया चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने तक कैंडिल मार्च निकाली। इसके बाद इन प्रताड़ना की घटनाओं में जान गवाने वाली लोधी समाज की दोनों बेटियों को दो मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं लोधी समाज के लोगों ने इन दोनों घटनाओं का विरोध करते हुए दबंग आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
इस शोक श्रद्धांजलि सभा में जिला लोधी समाज के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह लोधी, भूपेंद्र वर्मा, रामबाबू लोधी मामा शंकरसिंह लोधी, डॉ कुबेरसिंह लोधी, मयंक लोधी, राधेश्याम लोधी शिक्षक, रघुवीर सिंह भदौरिया, मूरत सिंह लोधी सांची ब्लॉक अध्यक्ष डॉ राजेश लोधी, अमित लोधी, जमना प्रसाद लोधी टेलर, महेश वर्मा,आदि मौजूद हुए।