86 लाख रुपए की लागत से बन कर तैयार हुआ नवीन थाना भवन
बुधवार 7 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में आम जनता को समर्पित करेगें विधायक रामपाल सिंह राजपूत।
सिलवानी। बुधवार 7 जूलाई को आयोजित होने वाले संक्षिप्त कार्यक्रम में पूर्व लोक निर्माण मंत्री व विधायक रामपालसिंह राजपूत जन प्रतिनिधियो व अधिकारियों की उपस्थिति में नवीन थाना भवन आम जनता को समर्पित करेगे।
क्षतिग्रस्त हो चुके थाना भवन के स्थान पर मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड के द्वारा नवीन थाना भवन का निर्माण कार्य निर्माण एजेंसी के द्वारा कराया गया है। बीते करीब 8 माह सें निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण किया जा रहा था। निर्माण कार्य पूर्ण होते ही पुलिस विभाग को नवीन थाना भवन निर्माण एजेंसी के द्वारा सुपुर्द कर दिया गया ।
बताया जा रहा है कि करीब 40 साल पूर्व नगर में थाना भवन का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया गया था। लेकिन वह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही जर्जर भी हो चुका था। लंबे समय से पुलिस के साथ ही नागरिको के द्वारा क्षतिग्रस्त भवन के स्थान पर नवीन थाना भवन निर्माण की मांग की जा रही थी। मांग को तबज्जो देते हुए पुलिस हाउसिंग बोर्ड के द्वारा नवीन थाना भवन का निर्माण कार्य कराया गया है।
बुधवार को होगा लोकार्पण
सर्व सुविधायुक्त दो मंजिला थाना भवन बन का तैयार हो चुका है। बुधवार को 7 जूलाई को पूर्व निर्माण मंत्री व विधायक रामपालसिंह राजपूत के द्वारा भवन का लोकार्पण किया जाएगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पी.एन गोयल सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेगे।
