मध्य प्रदेश

हादसों में दो जख्मी : ट्रॉली से टकराने पर बाइक सवार किसान घायल, चार पहिया वाहन की चपेट में आने से छात्रा घायल

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जिले में दो सड़क हादसों में एक स्कूली छात्रा और एक किसान घायल हो गया। पहले मामले में रायसेन से बाइक से आ रहे मेहगांव निवासी राजेश कुमार ने सांची रोड पर जिला मुख्यालय से लगभग 7 किमी दूर खनपुरा के पास रोड पर खड़ी ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में किसान राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने राजेश को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया गया। राजेश को सिर में गंभीर चोटें लगी हैं।
वहीं दूसरे सड़क एक्सीडेंट के मामले में घर से स्कूल के लिए निकली 11वीं की छात्रा कंचन को गैरतगंज के पास एक वाहन ने छात्रा को टक्कर मार दी। छात्रा मौके पर बेसुध होकर गई। इसके बाद लोगों द्वारा उसे गैरतगंज के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। जहां छात्रा की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रायसेन जिला अस्पताल रेफर कर दाखिल करा दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार छात्रा की हालत अब फिलहाल सुधार है।

Related Articles

Back to top button