क्राइम

अवैध शराब 350 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 35 हजार कीमत की पकड़ी अवैध मदिरा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। 350 क्वार्टर अवैध देशी शराब का परिवहन करते हुए जिले की बम्होरी थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर दो शराब तस्करों को धरपकड़ करने में कामयाबी हासिल कर ली है। जिससे शराब तस्करों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
एसपी विकाश कुमार शाहवाल, एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बम्होरी थाना पुलिस द्वारा शराब तस्करों पर धरपकड़ की कार्यवाही करते हुए ग्राम सिमरिया पहुंचकर आरोपी दशरथ सिंह, पूरन सिंह के घर पर खडी बिना नंबर की अल्टो कार से 350 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, कुल-63 लीटर, कीमती 35000 जप्त की गयी। दोनों आरोपी के विरूद्ध थाना बम्होरी में आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी दशरथ सिह पिता पूरन सिंह राजपूत, पूरन सिंह पिता गजराज सिंह राजपूत 60 साल निवासी ग्राम सिमरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में उनि भारत सिंह, सउनि मनोज धुर्वे, प्रआर अरिवंद राजपूत, आर अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button