बाइक सवार चाचा भतीजे को डंपर ने मारी टक्कर, घायल रैफर
देवरी के तुलसी नगर चौराहे पर हुआ बहुत भीषण एक्सीडेंट
रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । गुरुवार को देवरी एनएच 45 पर फिर हुआ सड़क हादसा, बाइक सवार चाचा भतीजे को डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह लगभग 10:30 बजे राकेश नामदेव पिता कौशल नामदेव उम्र 35 साल मोटर साइकिल से अपने भतीजे अनिल नामदेव पिता राजू नामदेव उम्र 28 साल के ग्राम थाला दिग्गावन थ्रेसर पर काम करने के लिए जा रहे थे कि तभी 8 से 10 डंपर इनके पीछे-पीछे जा रहे थे ओवर टेक करने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गए। घायलों को हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉ. केके सिलावट ने प्राथमिक उपचार के जिला चिकित्सालय रायसेन रैफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि राकेश नामदेव मजदूर का काम कर अपना जीवन यापन करते हैं राकेश नामदेव टेलरिंग का काम भी करते हैं। राकेश नामदेव का हाथ और सिर में भी चोट है। अनिल नामदेव का हाथ पैर में चोट है।
क्षेत्र के नागरिकों ने प्रशासन से इंदिरा आवास से लेकर रघुवंशी पेट्रोल पंप के सामने तक ब्रिज बनाने की मांग की है।