मध्य प्रदेश

डॉ अनीता नायक की तीन पुस्तकों व स्मारिका शब्द का विमोचन

ब्यूरो चीफ : भगवतसिंह लोधी
दमोह । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष तथा प्राध्यापक की तीन पुस्तकों विविध प्रयोजन, पर्यायवाची स्त्री, समीक्षा दृष्टि एवं हिंदी विभाग की स्मारिका ” शब्द “का विमोचन 24 नवंबर 24 को होटल गुरुकृपा में संपन्न किया गया।ज्ञात हो कि डॉ अनीता शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में हिंदी का प्राध्यापकीय कार्य विगत 32 वर्षों से कर रही है एवं अभी तक लगभग 16 पुस्तकों का प्रकाशन कर चुकी है जो कि एक उत्कृष्ट अकादमिक प्रतिष्ठा का सूचक है।
इसी क्रम में अपनी सेवानिवृत्ति के पूर्व आपने इन तीन कृतियों का विमोचन हिंदी के ख्यातिलब्ध साहित्यकार मुक्तिबोध पीठ के अध्यक्ष व पूर्व प्राचार्य डॉ श्याम सुंदर दुबे, पूर्व प्राचार्य डॉ एन आर राठौर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जीपी अहिरवार सह प्राध्यापक हिंदी, डॉ एनआर सुमन सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान एवं डॉ जितेंद्र सहायक प्राध्यापक संस्कृत की मंचीय उपस्थित तथा शहर के समस्त वरिष्ठ साहित्यकारों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
डॉ जीपी अहिरवार ने “शब्द ” स्मारिका की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह एक धरोहर है जो पीढ़ियों तक उपयोगी साबित होगी।
डॉ एन आर सुमन ने तीन पुस्तकों “विविध प्रयोजन, पर्यायवाची स्त्री व समीक्षा दृष्टि ” की समीक्षा एक पाठकीय रूप प्रतिक्रिया में प्रस्तुत की गई तथा उनकी विषय वस्तु पर प्रकाश डाला गया।
मंच पर आसीन डॉ श्याम सुंदर दुबे ने साहित्यक दृष्टि से सभी पुस्तकों की समीक्षा में निबंध लेखन की कला और गंभीरता पर मार्मिक विवेचन करते हुए मैडम नायक को बधाई और शुभकामनाएं दी।
डॉ एनआर राठौर ने अपने लंबे साहित्यक यात्रा का विवरण व मैडम नायक के कृत्तिव और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
डॉ जितेंद्र धाकड़ जी ने संपूर्ण कार्यक्रम का गरिमामय संचालन कर सभी साहित्यकारों की प्रशंसा प्राप्त की। आभार प्रदर्शन प्रमोद नायक एवं अनादि नायक ने किया।

Related Articles

Back to top button