मध्य प्रदेश

जुलूस व चल समारोह पूर्ववत प्रतिबंधित, प्रशासन ने बैठक में दिए दिशा निर्देश

सिलवानी। त्योहारों पर इस बार भी कोरोना का साया बरकरार है। प्रशासन ने त्योहारों के संबंध में बैठक लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस बार गणेश उत्सव को लेकर 30 से 45 फीट के आकार के पंडाल में ही आयोजक गणेश प्रतिमा की स्थापना कर सकेंगे। जुलूस व चल समारोह पूर्ववत प्रतिबंधित रहेंगे। सिलवानी थाने में शांति समिति की बैठक में एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने शासन की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस और अनंत चतुर्दशी जैसे आने वाले आगाती त्योहारों को लेकर चर्चा की गई। प्रतिमा को विसर्जन स्थल तक ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों को शामिल रहने की अनुमति दी जा सकेगी। नगर परिषद को नगर की नाली, सड़को की साफ सफाई करने के निर्देश दिए ।
एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने सभी आयोजकों और धर्मावलंबियों को आगामी त्योहारों पर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए शासन द्वारा जारी आवष्यक दिशा निर्देश के पालन करने की बात कही। बैठक में थाना प्रभारी मायासिंह, नगर परिषद सीएमओ राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार लखनलाल सोनानिया, एमपीएसईबी आर.बी. शर्मा, हिउस अध्यक्ष नारायण यादव, गिरजेश चौरसिया, मुकेश राय, महेश नामदेव, संजय मस्ताना आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button