लायसेंस की आड़ में ठेकेदार गांव-गांव बिकवा रहा अवैध शराब
उमरियापान शराब दुकान का मामला
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान । शासन की लाख कोशिशों के बाद भी अवैध शराब विक्रय पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। पिछलों दिनों सरकार ने 1 सितम्बर 2021 से शराब के साथ बिल अनिवार्य रूप से दिये जाने संबंधी आदेश जारी किये थे । जिससे अवैध शराब विक्रय पर रोक लगाई जा सके लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी और शराब ठेकेदार ही शासन की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे है। ताजा मामला उमरियापान देशी मदिरा दुकान का सामने आया है जहां पर ठेकेदार द्वारा द्वारा लायसेंसी ठेकेदार की आड़ में गांव-गांव में पैकारियां खुलवा दी गई है और शासन द्वारा तय दर से अधिक पर मदिरा का विक्रय किया जा रहा है। ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा धड़ल्ले से शराब उन गावों तक पहुंचाई जा रही है जहां पर इनका साथ उमरियापान थाने में पदस्थ आला अमला देता है। वहीं जब इस संबंध में पड़ताल की गई कि आखिर किन कारणों से थाना प्रभारी इन पर कार्यवाही नहीं करते है तो जानकारी यह सामने आई है कि शराब ठेकेदार के द्वारा बकायदा हर माह अवैध शराब विक्रय के एवज में रिश्वत दी जाती है जिससे थाना प्रभारी भी कुछ नहीं बोलते है। लिहाजा ठेकेदार के उक्त कृत्य से जहां शासन को करोड़ों रूपये के राजस्व की हानि हो रही है वहीं दूसरी ओर गांव में युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर है। लेकिन इन सब बातों से शासन के आला अफसरों को कोई मतलब ही नहीं है और रिश्वत की आड़ में इतने अंधे हो गये है कि उन्हें अच्छे और बुरे से कोई मतलब ही नहीं है।
विदित हो कि शुक्रवार को उमरियापान थाने में जब शांति समिति की बैठक आयोजित की गई तो गांव-गांव में खुली पैकारियां का मुद्दा भी छाया रहा वहीं भाजपा नेता राजा चौरसिया के द्वारा भी गांव-गांव में खुली पैकारियां का मुद्दा उठाया गया जिसका पुरजोर समर्थन वहां पर उपस्थित नागरिक के द्वारा किया गया। स्मरण रहे कि पूर्व में भी घुघरी सरपंच पं. प्रमोद गौतम के द्वारा भी गांव-गांव में खुली पैकारियां का मुद्दा उठाया गया लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया और थाना प्रभारी द्वारा कहा दिया गया कि हम जल्द ही इसे बंद करवायेंगे लेकिन आज दिनांक तक ऐसा नहीं हुआ है और गांव -गांव में अवैध शराब का विक्रय धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार का साथ शासन के कुछ तथाकथित अधिकारियों के द्वारा दिया जाता है।
इन गांवों में खुली पैकारियां
पचपेढ़ी, घुघरी, मंगेली, टोला, बम्हनी, महनेर, बनेहरी, सेहलवान पिपरिया, पोड़ी, धनवाही, मुरवारी, गनियारी, बरेली बार सहित अन्य जगहों पर अवैध शराब का विक्रय ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है।