क्राइम

शटर के ताले तोडकर अज्ञात चोरो ने की बीस हजार रु नकद सहित एक लाख की चोरी

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । अज्ञात चोरो व्दारा मेन रोड पर स्थित एक कियोक्स बैक नागरिक सेवा केंद्र के ताले तोडकर प्रिंटर लेपटाप व बीस हजार रुपये नकद चुरा ले जाने का समाचार मिला है, बताया जाता है की गुरुवार व शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब तीन बजे मोटर साइकिल से आये दो अज्ञात चोरो ने रीतेश सोनी की कियोक्स बैक के सामने के शटर के बडी सफाई से ताले तोडकर अंदर घुसे और वहां रखे एक लैपटाप एक प्रिटर्स व डा्ज मे रखी नये बीस हजार रुपयो की गड्डी पर हाथ साफ कर फरार हो गये इस बीच चोरो ने बैक मे रखे सामान को तहस नहस कर जांच पडताल भी की थी सीसीटीवी मे दो अज्ञात चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है जो कपडे से अपना मुंह ढके हुए है चोर नकदी सहित करीब एक लाख का सामान चुरा ले गये है घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। बतादे की घटना स्थल पुलिस थाने के बिल्कुल पास मे है।

Related Articles

Back to top button