मध्य प्रदेश

नवागत मुख्य नगर पंचायत अधिकारी से संघ ने की सौजन्य भेंट

रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी । नगर के नव गठित पत्रकार सेवा संघ ने मंगलवार को नवागत मुख्य नगर पंचायत अधिकारी ज्योति शिवहरे से सौजन्य भेंट कर नगर के मुख्य मुद्दों पर संघ अध्यक्ष अनिल तिवारी जी ने विस्तार से चर्चा की उठाए गए मुद्दों पर त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया।
पत्रकार सेवा संघ बाड़ी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पूर्व निर्धारित समय पर नवागत मुख्य नगर पंचायत अधिकारी ज्योति शिवहरे से उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की । औपचारिक चर्चा के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने मौजूदा संसाधनों के माध्यम से नगर के सौंदर्य करण के सुझाव दिए तथा विभिन्न जन समस्याओं की ओर सीएमओ का ध्यानाकर्षित किया। संघ पदाधिकारियों की लोकहित कारी भावना और सुझाव से अभिभूत नवागत सीएमओ ने त्वरित निराकरण एवं कार्यवाही का आश्वासन दिया। संघ ने हाथठेला व्यवसायियों के व्यवस्थित बसाहट साफ-सफाई,पेवर ब्लाक के कार्य में गति लाने के मुद्दों पर ध्यानाकर्षित किया। सीएमओ ने चर्चा के दौरान बताया कि नगर परिषद में स्टाफ की भारी कमी हैं सीमित कर्मचारियों के कारण कार्यों में विलंब होना स्वाभाविक है, बावजूद इसके यथा शीघ्र त्वरित गति से जन समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जायेगा चर्चा के अंत में सीएमओ ने संघ के कार्यों एवं प्रयासों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। संघ के अध्यक्ष अनिल तिवारी, उपाध्यक्ष जावेद खान, उपाध्यक्ष प्रकाश साहू, सचिव विनोद साहू, सह सचिव मिथुन मीणा, संगठन मंत्री जीतमल जैन, प्रचार मंत्री रितिक जैन शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button