महाविद्यालय में आयोजित हुआ वेक्सिनेशन शिविर
रिपोर्टर : संजय द्विवेदी
गैरतगंज । कोविड-19 के उपचार हेतु पूरे देश में चल रहे वेक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज को वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया, जहां गैरतगंज तहसील के आसपास के ग्रामों से आकर लोगों द्वारा वेक्सिनेशन करवाया गया जिनमें गैरतगंज एवं आस-पास के ग्राम चांदोनीगंज, छीरखेड़ा, बूढ़ागंज आदि है इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वेक्सिनेशन करवाया। इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. सीता सोनी तथा कार्यक्रम अधिकारी डाॅ प्रभात दुबे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
वेक्सिनेशन के संबंध में बनाई गई टीम के नोडल अधिकारी डाॅ ममता कुशगोतिया ने बताया कि महाविद्यालय में वेक्सिनेशन हेतु प्रदाय किये गये 200 डोज का पूर्ण रूप से वेक्सिनेशन हुआ जिनमें से 134 डोज पुरूष एवं 66 डोज महिलाओं को लगाये गये जिनमें 140 युवा वर्ग शामिल है। वेक्सिनेशन टीम की सहायता हेतु तथा अन्य लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए स्वयंसेवकों द्वारा निरंतर सहायता कार्य किए गए।
वेरीफायर हेमन्त शर्मा के साथ महाविद्यालय के स्वयंसेवकों में प्रमुख रूप से भवानी सिंह चढ़ार , शिवा श्रीवास्तव, भूमिका श्रीवास्तव, मुस्कान धाकड़ तथा रूपेन्द्र गौर उपस्थित रहे।
सुरेश गौर, गुलशन गुर्जर, नारायण गुर्जर, प्रीति, बाला व्यास, सौरभ जैन, हक्कू लाल अहिरवार, अल्का रघुवंशी, कमला रैकवार, श्रीमती ज्योति जादोन, प्रवीण सिंह चैहान, गौरव शिदे, संजीव दोहरे, सूरज, गोरेलाल एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।