पहला सावन सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भारी भीड़
शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव, बम भोले के गूंजे जयकारे, शिव मंदिरों में हुए धार्मिक आयोजन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। सावन माह के पहले सावन सोमवार को शहर के प्रसिद्ध शिव मंदिरों, शिवालयों में सुबह से शिव भक्तों की भारी भीड़ पूजन हवन दर्शन के लिए उमड़ी। शिवभक्तों ने देवाधिदेव महादेव और शिवजी के शिवालयों को बिजली की झालरों फूल मालाओं की वन्दनवारों से मनमोहक ढंग से सजाया गया था।
सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं ने व्रत रखें और शिव मंदिरों में पूजन करने परिवार सहित पहुंचे।शिवभक्तों द्वारा भूतभावन महादेव सदाशिव का शहद, दुग्ध दही पन्चामृत से अभिषेक किया। वहीं श्रद्धालुओं ने बिल्व पत्री, अकौआ, धतूरा फूल मालाओं, मिश्री अर्पित कर भगवान भोलेनाथ से परिवार की सुख समृद्धि की कामना ।शिवभक्तों की भारी भीड़ रायसेन के ऐतिहासिक सोमेश्वर धाम मन्दिर, शिव मंदिर भोजपुर, महादेव मंदिर मावलखोह गढ़ी, नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर हरदौट सहित रायसेन शहर के प्रजापति समाज शिव मंदिर रामलीला ग्राउंड, महादेव मंदिर बाबा भारती, दादाजी सिद्ध हठीले हनुमान मंदिर गंजबाजर, शिव मंदिर मिश्र तालाब घाट,महामृत्युंजय मन्दिर अर्जुन नगर बाल विहार, मारुति नंदन मन्दिर में महिला शिव भक्तों की भीड़ ने पूजा अर्चना कर शिवजी पार्वती के भजन भी किए।