मध्य प्रदेश

जिले में 25 तथा 26 अगस्त को चलेगा वैक्सीनेशन महाअभियान कलेक्टर ने नागरिकों से की वैक्सीन टीके लगवाने की अपील

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। आमजनों को कोरोना संक्रमण से बचाने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी 25 एवं 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा जिले के सभी नागरिकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान में सहभागिता करते हुए वैक्सीनेशन से छूटे हुए नागरिकों का वैक्सीनेशन कराने के हमेशा प्रेरित करना चाहिए।
वैकशीन टीके कारगर उपाय….
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन सबसे कारगर उपाय है। कलेक्टर भार्गव ने समाज के सभी वर्गो से 25 तथा 26 अगस्त को आयोजित हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, वह अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसके साथ ही जिन्होंने पहले वैक्सीन लगवा ली है वह भी वैक्सीनेशन से छूटे हुए परिजनों, जान-पहचान के लोगों को वैक्सीन टीके लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका है और 84 दिन से ऊपर हो चुके है उनके लिए जरूरी है कि वह अपना दूसरा डोज लगवाएं। तभी उनका सुरक्षा चक्र पूरा होता है अन्यथा अधूरा चक्र आने वाले समय में उनके परेशानी का सबब बन सकता है । साथ ही ऐसे लोग जिनको प्रथम डोज भी नहीं लगा है वो भी आगे आएं और आवश्यक रूप से अपना प्रथम डोज लगाये और स्वयं को सुरक्षित करें।

Related Articles

Back to top button