क्राइम

लापता मासूम बच्ची को 8 घंटे मे पुलिस ने सुरक्षित ढूंड निकाला

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान । मुहर्रम पर्व मनाने अपने मामा के घर आई पांच वर्षीय मासूम बच्ची घर के आंगन से खेलते खेलते लापता हो गई। उमरियपान थाना अंतर्गत ग्राम मडेरा निवासी प्रार्थी हाफिज वीर मोहम्मद पिता शेख सुफरददीन उम्र 32 वर्ष ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई । इसकी भांजी शाहीन बी पिता शेख इंसाफ करीब 5 वर्ष निवासी कौडिया सलैया थाना चंदिया जिला उमरिया निवासी ।उमरियपान थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि मोहर्रम पर्व मनाने अपने मामा के घर आई जो घर मे दिन के करीब 2 बजे बिना बताए खेलते खेलते कही चली गई थी ।जिसकी तलाश परिजनो के द्वारा आसपास की गई नही मिलने पर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई । जिस पर अपराध क्रमांक 260 /2021 धारा 363 भादवि गुमशुदा क्रमांक 35 /21 कायम कर विवेचना मे लिया गया ।पाँच वर्षीय मासूम बच्ची गुमने की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी स्लामाबाद, कंट्रोल रूम मे सूचित कर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, कार्यवाहक रविशंकर पांडेय. सत्यदेव सिंह, मोहन मुवेल एवं ढीमरखेड़ा थाना में पदस्थ जगन्नाथ सिंह, सैनिक संतोष दुबे द्वारा लगातार परिजन के साथ आसपास पूरे क्षेत्र मे तलाश की गई जो करौदी तरफ जाने वाली जंगली रास्ते के समीप स्थित तलाब के पास सुरक्षित मिलने पर दसतयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया । पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा बच्ची को उमरियपान पुलिस ने 8 घंटे के अंदर पुलिस टीम द्वारा मेहनत व लगन के साथ मासूम को सुरक्षित ढूंड निकाला पुरस्कार करने की घोषणा की गई ।

Related Articles

Back to top button