वैक्सीनेशन महा अभियान में शत प्रतिशत रही ग्राम पंचायत कीरतपुर
रिपोर्टर : सन्तोष धाकड़, कीरतपुर।
कीरतपुर। वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत ग्राम पंचायत कीरतपुर के ग्राम रम्पुरा दाखली में दिनांक 23 जून बुधवार को 100 डोज प्राप्त हुए थे जिनके विरुद्ध 120 लोगो का वैक्सीनेशन हुआ जिसमें से 45+ = 43 एवं 18+ = 77 का वैक्सीनेशन 120% रहा। 20 जून को क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप एवं जन अभियान परिषद के कोरोना वोलेंटियर के साथ ब्लाक समन्वयक वीरेंद्र यादव के साथ पंचायत से सचिव महेंद्रसिंह धाकड़, रोजगार सहायक सचिव ब्रजमोहन चतुर्वेदी, ग्राम कोटवार मिथलेश मेहरा एवं ग्राम वासियों को जागरूक करने के लिए वैक्सीनेशन रैली निकाली गई थी, जिससे नागरिकों में वैक्सीनेशन के प्रति विश्वास बढ़ा और आज शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ।
ग्राम पंचायत कीरतपुर के ग्राम रम्पुरा दाखली में वैक्सीनेशन सेंटर पर सरपंच गनेशी बाई, सचिव महेंद्रसिंह धाकड़, रोजगार सहायक सचिव ब्रजमोहन चतुर्वेदी, हल्का पटवारी सोनम रघुवंशी, एएनएम लीला मैडम , मनमोहन चतुर्वेदी शिक्षक, बलवंत सिंह धाकड़ शिक्षक,सुदामा धाकड़ शिक्षक, हरि सिंह अहिरवार शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना धाकड़ उपस्थित रही वैक्सीन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने राजस्व निरीक्षक उमाशंकर विश्वकर्मा सेंटर पहुँचे। वैक्सीनेशन में ग्राम कोटवार मिथलेश मेहरा एवं जन अभियान परिषद सिलवानी से कोरोना वोलेंटियर संतोष धाकड़, प्रवीण कुशवाहा, सचिन लोधी, शम्भूदयाल रघुवंशी ( कोरोना वोलेंटियर द्वारा पूरे सेंटर पर आए हुए वैक्सीन करने वालों की सुविधा के साथ व्यस्थाओं को संभाला। 21 जून से चल रहे महा वैक्सीनेशन अभियान में समय समय पर होने वाली असुविधाओं को तत्काल नायब तहसीलदार कविराज मेहरा एवं सीईओ रश्मि चौहान द्वारा निराकरण कराते हुए वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने के सेंटर का दौरा किया गया, साथ ही साथ लीला मैडम के अथक प्रयास से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण हुआ।