मध्य प्रदेश

ग्रामीणों ने उठाई दो जिले के गांवों सेमरा बरामद और सौंथर सड़कों की मरम्मत की मांग, कलेक्टर, जिपं सीईओ को ज्ञापन सौंपा,

पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री स्व.सुषमा स्वराज ने बारिश में सड़कें बदहाल होने पर मरम्मत राशि मंजूर कराई थी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
सेमरा बरामद और सौंथर ग्राम के ग्रामीणो ने ज्ञापन सौपकर सड़क मरम्मत की मांग की है।
ज्ञापन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, जिला पंचायत के सीईओ पीसी शर्मा को जनसुनवाई कार्यक्रम में पूर्व कॉंग्रेस पार्षद लखपत सिंह धाकड़ अंत्योदय समिति सेमरा बरामद के अध्यक्ष राजेन्द्र धाकड़, प्रकाश पटेल, बीजेपी नेता मिट्ठू लाल धाकड़ सहित ग्रामीणजनों ने बताया है कि सेमरा बरामद और सौंथर गांव रायसेन और विदिशा जिले में आते हैं। पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री स्व.सुषमा स्वराज और पूर्व वनमंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार की पहल पर वर्ष 2010-11 में सड़कों की मरम्मत कराए जाने पीडब्ल्यू रायसेन को मंजूरी कराई थी। क्योंकि बारिश में पुल पुलियाएं धराशाई और सड़कों में बेशुमार गड्ढों की भरमार हो गई है।जिससे ग्रामीजनों को आवागमन में आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणजन ने शिकायत में बताया गया है कि इन गांवों का नेतृत्व वर्तमान में विदिशा रायसेन सीट के सांसद रमाकांत भार्गव, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी कर रहे हैं। बावजूद इसके रायसेन, विदिशा जिले के कुल22 किमी दूरी पर बसे यह गांव बदहाली के आंसू बहा रहे हैं। जबकि केंद्र से लेकर मप्र की शिवराज सरकार भरपूर बहुमत के साथ पिछले 10 से 21 सालों से एकछत्र राज्य कर रही हैं।बावजूद ग्रामीणजन गांवों से शहरी क्षेत्र जिला मुख्यालय तक आने जाने के लिए परेशानी की पीड़ा भोगने के लिए विवश हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग रायसेन के उप संभाग बेगमगंज के अधीन है। जिम्मेदार विभागीय अधिकारी ई ई किशन वर्मा से लेकर एसडीओ बेगमगंज को आवेदन देकर थक गए हैं। इसके बावजूद ग्रामीणजनों की सालों से व्याप्त सड़क मरम्मत की जटिल समस्या हल नहीं हो सकी है। यह बड़े ही शर्म की बात है।ग्रामीजनों ने चेतावनी भरे लहजे में बताया कि भाजपा के सांसद रमाकांत भार्गव और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के वाहनों को किसी भी चुनाव में घुसने नहीं दिया जाएगा।सड़कों पर उतरकर ग्रामीण एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन चक्काजाम करेंगे।

Related Articles

Back to top button