सिलौंडी में बार बार लाइट गुल होने से ग्रामीण परेशान

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । सिलौंडी कस्बा में तीन चार दिनों से बिजली बार बार गुल होने से ग्रामीण बहुत परेशान है । विधुत समस्या के कारण नल जल व्यवस्था में भी पर्याप्त बोलटेज नही मिलने से कई घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा। ग्राम के राजीव राय, अनुराग राय, अभिषेक दुबे ने बताया कि 20 मई की पूरी रात में कम से कम 20,22 बार लाइट आई और गई जिसके कारण पूरा ग्राम अच्छे सो नही पाया है । रोज दिन रात में कई बार बिजली आ रही है जा रही है जिसके कारण लोगों परेशानियां बड़ रही है। भीषण गर्मी में बार-बार विधुत कटौती से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणो ने बताया कि कुछ किसान घरेलू लाइट से कृषि उपकरण भी चला रहे है जिसके कारण भी घरेलू लाइट प्रभावित हो रही है।
जब इस संबंध में जे ई मंजर अली ने बताया कि आधी तूफान के कारण कई जगह तार टूटने के कारण बिजली बंद रही है । पेड़ आदि काटने के कारण बिजली बंद रही। ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली देने विधुत विभाग दिन रात कार्य कर रहा है ।
तकनीक खराबी होने के कारण ही विद्युत आपूर्ति रूकती है ।