मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के वालंटियर ने लगवाया वैक्सीन का प्रथम डोज

रिपोर्टर : मनीष यादव पलेरा।
पलेरा । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सेक्टर प्रभारी दशरथ प्रसाद धनुषधारी ने बताया कि 29 मई के दिन मेरे बेटे अभिमन्यु धनुषधारी का जन्मदिन है इस जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर के साथ मिलकर पहले वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आम पीपल एवं अमरूद के पौधों का रोपण किया गया ताकि हमारा पर्यावरण एवं आज का दिन यादगार रहे जन्मदिवस की मौके पर एक साथ जन अभियान के सभी कार्यकर्ताओं ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भाग लिया सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं ने एक-एक करके कोरोना जांच कराई जिसमें रैबिट के माध्यम से जांच संपन्न हुई सभी कोरोना वॉलिंटियर कोरोना रिपोर्ट मैं नेगेटिव आने के उपरांत हाई सेकेंडरी स्कूल पलेरा में 18 प्लस के लोगों को लगाए जाने वाले व्यक्ति को वैक्सीन सेंटर पर जाकर अपनी-अपनी आधार कार्ड से पंजीयन कराया पंजीयन कराने के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ सैनिटाइज की इसके उपरांत तापमान तापमान के उपरांत वैक्सीनेशन सेंटर पर कोबीशील्ड वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया वैक्सीन लगने के उपरांत दीपेश रजक ने अपने स्वास्थ्य का अनुभव बताते हुए बताया कि मुझे किसी प्रकार की कोई परेशानी या शारीरिक या मानसिक रूप से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई मेरा युवाओं से आग्रह है की किसी भी प्रकार की अपने मन में आशंका ना पाले और ना ही किसी के बहकावे में आएं आज जो कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज मैंने लिया है मुझे अच्छा अनुभव हुआ अधिक से अधिक युवा साथी वैक्सीन लगवाएं एवं कोरोना को अपने देश से खत्म करें।

आज के इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल होने वाले वॉलिंटियर दीपेश रजक बैरवार जतारा,हजारी लाल रजक चोर टानगा , हरिश्चन्द्र रजक संजय नगर, दशरथ प्रसाद धनुषधारी चोर टानगा, इंजीनियर वीरू रजक बैरवार जतारा, राघवेंद्र सिंह परमार बननेबुजुर्ग , चतुर्भुज कुशवाहा टोरिया, दिनेश कुमार निरंजन बखतपुरा, गिरजा प्रसाद यादव, करमचंद रजक, साधना यादव दिनऊ, पुष्पेंद्र सिंह बम्होरी, सुरेंद्र रजक जतारा, धीरज साहू जतारा, सुभम जैन, पर्वतलाल रजक के द्वारा आज अपना दूसरा डोज लगवाया गया जतारा में चले वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोगी रहे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक राजकुमार जैन, नवल किशोर सक्सेना एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर सुनील कटियार एवं डॉ सौरव सोनवणे के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन कार्यक्रम में समस्त कोरोना वॉलिंटियर ने 18 प्लस का वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया जतारा में 75 लोगों को टीनककर्ण में सहयोग प्रदान किया पलेरा में 25 लोगों को प्रेरित किया गया कार्यक्रम में विशेष सहयोगी रहे नवांकुर संस्था के सदस्य , प्रस्फुटन समिति सदस्य एवं सीएमसीएलडीपी के सक्रिय सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button