जन्मदिन पर पौधारोपण कर वैक्सीन के लिए प्रेरित किया

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।
सिलवानी। 21 जून को विश्व योग दिवस के साथ ही मृगांचल एक्सप्रेस के प्रधान संपादक दिनेश चौरसिया का जन्म दिवस होने पर दिनेश चौरसिया ने सुबह से ही ग्रामो का दौरा कर वैक्सीन के प्रेरित किया एवं कृषि फार्म पर पांच पौधों का रोपण किया।
उन्होंने बताया कि मैंने कोरोना वैक्सीन का पहला टीका कोविशील्ड 8 अप्रेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी में लगवा चुका हूं। और मैं आप सबके बीच हूं। कुछ लोग अफवाह फैला रहे है जिस कारण कुछ लोग टीका नहीं लगवा रहे है। लोगों की अफवाहो पर ध्यान नहीं दे। वास्तविकता यह है कि विश्व के कई देशो में जहां कोरेाना वैक्सीन का टीकाकरण पहले हो गया था, वहां कोरोना महामारी नहीं फैली। भारत में कोरोना वैक्सीन बिलंब से बनने के कारण कोरोना की दूसरी लहर को कई लोगों को शिकार होना पड़ा। एक सर्वे में वैक्सीन वाले 10 हजार लोगों में मात्र 30 लोग ही बीमार हुए। उसमें में भी किसी की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई। यह अभियान निरन्तर चल रहा है वैक्सीन से वंचित लोग शीघ्र अपने निकटतम वैक्सीन सेन्टर पर अपना वैक्सीन लगवाये और भारत को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दे।
ग्राम पंचायत जुनिया में 150 लक्ष्य के विरुद्ध 200 वैक्सीन लगाए गए। वही ग्राम में उनके कृषि फार्म पर जामुन, आंवला, जामफल, सीताफल, और गुलमोहर के पौधों का रोपण किया और उनके वृक्ष बनने तक देखभाल, रक्षा की शपथ ली। इस अवसर पर ईष्ट मित्र उपस्थित रहे।
बहुत बढ़िया