कचरा घर हटाने, वार्ड वासियों ने दिया पत्र
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । न्यू बस स्टैंड उमरियापान स्थित कचरा घर हटाने वार्ड वासियों ने पंचायत सचिव को दिया पत्र। वार्ड वासियों ने बताया की न्यू बस स्टैंड में कचरा घर बना हुआ है करीब 1 सप्ताह से कचरा घर ही सफाई नहीं होने से कचरा लोगों के घरों के अंदर जा रहा है जिससे वार्ड वासी काफी परेशान हो रहे है। कचरा घर से दुर्गंध आने से वहां के दुकानदार व आसपास के रहवासियों का जीना दूभर हो गया है साथ ही न्यू बस स्टैंड में यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है। गंदगी से इतनी बदबू आ रही है की राहगीर अपने मुंह नाक को रुमाल या गमछा बांधकर निकलना पड़ रहा है। वार्ड नंबर 17 के निवासी सतीश चौरसिया, आशीष चौरसिया, शैलेश बाजपेई, संतोष चौरसिया, सुमित, सुशील चौरसिया, संजू ठाकुर, साहिल चौरसिया, शैलेश बाजपेई, पंकज चौरसिया, अमित चौरसिया, अशोक चौरसिया, डीके चौरसिया, संजीत चौरसिया, मनु चौरसिया, भागचंद चौरसिया, पंकज चौरसिया, मुन्ना लखेरा, कमरुज्जमा भाई, राजू जोगी आदि ने ग्राम पंचायत उमरियापान प्रधान श्रीमती उमा सोमनाथ चौरसिया, सचिव सतीश गौतम से वार्ड वासीयों एवं व्यापारी गणों ने मांग की है कि यह कचरा घर यहां से हटाया जाए जिससे इस दुर्गंध से राहगीरों एवं वार्ड वासियों को छुटकारा मिल सके ।