मध्य प्रदेश

भारी बारिश से जलभराव, सीएमओं ऋषिकांत यादव व भाजपा नेता मिलन जैन ने लिया जायजा

सिलवानी। नगर में लगातार हो रही बारिश के कारण वार्ड क्रमांक 14 नया बस स्टैंड के पास सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जलभराव से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर परिषद सीएमओं ऋषिकांत यादव एवं भाजपा नेता मिलन जैन ने वार्ड क्रमांक 14 का दौरा कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।
स्थल निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने नगर परिषद के कर्मचारियों को तत्काल जल निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। नगर परिषद की टीम मौके पर मौजूद रहकर पानी निकासी के कार्य में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने भी जनप्रतिनिधियों की तत्परता की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button