मध्य प्रदेश

तेंदोनी नदी के पुल पर बहाव के बीच बाइक सवारों ने पार किया रास्ता, बहती बाइक का वीडियो वायरल

सेटिंग प्लेट लेकर निकले दो बाइक सवार, बाइक तेदोनी नदी पुल के ऊपर तेज बाहाब में वही
सिलवानी । बुधवार देर शाम से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र की नदी-नालों में उफान आ गया है। इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर तेज बहाव वाले पुल पार करने से पीछे नहीं हट रहे। ताजा मामला स्टेट हाईवे-44 सिलवानी-उदयपुरा मार्ग पर स्थित तेंदोनी नदी के पुल का है जहां दो फीट पानी बहने के बावजूद दो युवक बाइक लेकर पुल पार करते नजर आए।
इस खतरनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक पानी के तेज बहाव में बह रही है और दोनों युवक बाइक को पकड़कर अपनी जान बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों युवक ग्राम चंदन पिपरिया से सेटिंग प्लेट बाइक पर रखकर सिलवानी की और आ रहे थे। तभी तेदोनी नदी के पुल के ऊपर तेज बारिश के चलते पानी तेज बहाव में सेटिंग प्लेट बाईक के साथ पानी के तेज बहाव में बहने लगी जिसमें बाईक सवार द्वारा बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर दूर से देख रहे व्यक्तियों द्वारा बाइक सवारों के साथ बाइक को पकड़ सके
और पुल पार किया तेदोनी नदी के इस पुल की लंबाई
करीब 100 मीटर है इस पुल पर अक्सर बारिश के दिनों में पानी तेज बहाव के साथ ऊपर से गुजरता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
प्रशासन की लापरवाही उजागर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना बुधवार शाम की है, लेकिन खास बात यह है कि हादसे की आशंका के बावजूद न तो पुल को बंद किया गया और न ही वहां कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया। हालांकि सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा बल भी तैनात किया गया था । बुधवार को सिलवानी में 104 एमएम (4 इंच से अधिक) बारिश हुई है।
स्थानीय लोगों की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तेंदोनी नदी के इस पुल पर बारिश के दिनों में बैरिकेडिंग की जाएं और निगरानी बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की जानलेवा घटनाओं को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button