मध्य प्रदेश

श्री राधारमण चिल्ड्रेन्स एकेडमी स्कूल द्वारा हम होंगे कामयाब कार्यक्रम किया गया

रिपोर्टर : ओमप्रकाश साहू
मझौली । शनिवार को अशासकीय विद्यालय श्री राधा रमण चिल्ड्रेन्स एकेडमी स्कूल इन्द्राना रोड मझौली में हम होंगे कामयाब, आत्मरक्षा (Self Protection) जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया गया दिशा निर्देशन में ब्लॉक समन्वयक तृप्ति मिश्रा व जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यालय के शिक्षक और अन्य सदस्य सौरभ पटेल, अंजना सिंह, अभिषेक पटेल, राजू पटेल, साक्षी, पूनम पटेल छात्र / छात्राओं की की उपस्थिति में संस्था गुमतबाई लक्ष्मी प्रसाद पटेल उत्थान समिति मनगवां मझौली के द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Related Articles

Back to top button